हमारा सारा ज्ञान एवं सारी योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं--रबींद्रनाथ टैगोर
Wednesday, September 26, 2012
विश्व की आबादी सात बिलियन को पार कर चुकी है.
इस साल के आकलन के मुताबिक विश्व की आबादी सात बिलियन को पार कर चुकी है. 2050 में यह 9 बिलियन तक पहुंच जाएगी. चीन और भारत जैसे अनेक देश जनसंख्या आधिक्य चार्ट में शीर्ष पर हैं. सिंगापुर और यूरोप के देश तेजी से घटती और बुढ़ाती आबादी से जूझ रहे हैं.
No comments:
Post a Comment