हमारा सारा ज्ञान एवं सारी योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं--रबींद्रनाथ टैगोर
Wednesday, September 26, 2012
संत रविदास
संत रविदास का जन्म सन् 1398 में काशी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। वे सन्त कबीर के गुरूभाई थे। और उनके गुरु स्वामी रामानन्द थे। उन्होंने समाज में फैली छुआ-छूत, ऊँच-नीच आदि जर्जर करती भावनाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
No comments:
Post a Comment