जीवमण्डल आरक्षित क्षेत्र का कार्यक्रम 1971 में यूनेस्को के ‘आदमी और जीवमण्डल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आरंभ किया गया था। इस आरक्षित क्षेत्र के निर्माण का उद्देश्य जीवन के सभी प्रकारों का उनकी प्राकृतिक स्थिति में संरक्षण करना.। विश्व का प्रथम जीवमण्डल रिजर्व 1979 में स्थापित किया गया था और उसके बाद यह दुनिया भर के 95 देशों में 425 स्थानों तक फैल चुका है. वर्तमान में भारत में 17 जीवमण्डल रिजर्व स्थापित हैं।
No comments:
Post a Comment