Thursday, September 20, 2012

आईएएस मुख्य परीक्षा 2011 : सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न-पत्र


सामान्य अध्ययन
प्रश्न-पत्र-II
समय : तीन घण्टे                                               पूर्णांक : 300
अनुदेश
प्रत्येक प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में छपा है. प्रश्नों के उत्तर उसी माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख उत्तर-पुस्तक के मुख-पृष्ठ पर अंकित निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए. प्रवेश-पत्र पर उल्लिखित माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे. उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए अनुदेशों के अनुसार ही करने चाहिए. प्रत्येक प्रश्न के लिए नियत अंक प्रश्न के अन्त में दिए गए है.
प्रश्न संख्या 9 (ख) और 10 (ग) के उत्तर देने के लिए इस प्रश्न-पत्र के साथ दो (2) ग्राफ पन्ने संलग्न हैं. उम्मीदवार को चाहिए कि वह ध्यानपूर्वक उन ग्राफ पन्नों को प्रश्न-पत्र से अलग करके अपनी उत्तर-पुस्तिका में मजबूती के साथ नत्थी कर दें.
1. निम्नलिखित में से किन्ही दो के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 250 शब्दों में हों :    20x2=40

(क) केन्द्रीय एशियाई गणतंत्रों की सूची बनाइए और उनमें से भारत के लिए रणनीति एवं आर्थिक दृष्टि से विशेष महत्व के गणतंत्रों की पहचान कीजिए. उन देशों के साथ सम्बन्धों में वृद्धि करने में अवसरों एवं बाधाओं का परीक्षण कीजिए.
(ख) भारत के लिए तथाकथित 'मुक्ता-माला' थियोरी के सुरक्षात्मक एवं रणनीति निहितार्थों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए.

(ग) "दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) की तुलना में बहुक्षेत्रकीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल मुक्त व्यापार क्षेत्र (BIMSTEC FTA) अधिक आशाजनक प्रतीत होता है." समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए.
2. निम्नलिखित में से किन्ही तीन के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हों :    12x3=36
(क) 2008 में नाभिकीय पूर्तिकार समूह (NSG) के अधित्याग के पश्चात, भारत ने विभिन्न देशों के साथ नाभिकीय ऊर्जा पर किन-किन करारों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(ख) चीन के साथ संयुक्त आतंकवाद-विरोधी रणनीति के लिए भारत के प्रयासों की प्रगति का अनुरेखण कीजिए. इन प्रयासों पर हाल की ज़िन्ज्यांग हिंसा के क्या-क्या संभव निहितार्थ हो सकते हैं ?
(ग) पिछले वर्ष दुबई में भारतीय कारोबार के लिए हुए 'लघु एवं मध्यम उद्यम उद्दभासन और सम्मेलन' के महत्व पर प्रकाश डालिए.
(घ) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनीति और आर्थिक सम्बन्धों के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं ?
3. निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 250 शब्दों में उत्तर दीजिए :    20
(क) "चमेली क्रांति और उसके विस्तार के कारण और निहितार्थ प्रकृति में उतने ही आर्थिक हैं कि जितने वे राजनीतिक हैं." समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए.

(ख) 'यूरो-ज़ोन' ऋण संकट के संदर्भ में, प्रस्तावित 'छह-पैक' हल का परीक्षण कीजिए.क्या आपके विचार में, पूर्व की स्थायित्व एवं संवृद्धि संधि के मुकाबले, इसकी सफलता की आर्थिक संभावना है ?
4. निम्नलिखित में से किन्ही चार के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हों :    12x4=48
(क) "उत्तरध्रुवीय समुद्री हिम के पिघलने की बढ़ती हुई दरों के सम्बन्ध में हो सकता है कि उत्तरध्रुवीय परिषद् राष्ट्रों के हित विस्तृत संसार के हितों के साथ पूर्णरूपेण मेल न खाएं." स्पष्ट कीजिए.

(ख) समकालीन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में, क्या अभी भी शक्ति-सन्तुलन की संकल्पना के लिए कोई भूमिका है ? चर्चा कीजिए.

(ग) "क्रैम रैंन्ह खाड़ी के सम्बन्ध में मेजबान देश के वाणिज्यिक हितों का स्थान रणनीतिक हित ग्रहण करते हुए प्रतीत होते हैं." इस बात को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत कीजिए.

(घ) मोगाडिशू से अल-शबाब के पीछे हट जाने से सोमालिया में शान्ति को किस सीमा तक एक वास्तविक मौक़ा प्रदान किया है ? आकलन कीजिए.

(ड.) फॉर्मूला वन (F-1) कार दौड़ पथ पर, आम तौर पर ड्राइवरों को सूचना विभिन्न रंगों के झंडों के मानकीकृत उपयोग के द्वारा संकेत भेज कर डी जाती है. नीचे दिए गए झंडों में से किन्हीं छह के साथ जुड़े अर्थों का वर्णन कीजिए.

(i) सफ़ेद झंडा

(ii) काला झंडा

(iii) पीला झंडा

(iv) नीला झंडा

(v) विकर्णतः विभाजित काला और सफ़ेद झंडा

(vi) रंगबिरंगा (चेकर्ड) झंडा

(vii) पीली और लाल धारियों वाला झंडा
5. निम्नलिखित में से किन्ही तेरह पर टिप्पणी कीजिए, जो प्रत्येक लगभग 50 शब्दों में हों :    5x13=65

(क) रसायन शास्त्र का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

(ख) ई-अपशिष्ट की महाविपत्ति

(ग) 'डिजाइनर' कुक्कुट अंडे

(घ) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का 'इन्सपायर' कार्यक्रम

(ड.) अंतरिक्ष कचरे के सम्बन्ध में 'कैसलर सिंड्रोम'

(च) हमारे भोजन में ओमेगा-3 वसा अम्ल

(छ) धुले कपड़ों को सुखाने के सम्बन्ध में 'प्रचक्रण-शुष्कन' और 'टम्बल-शुष्कन' के बीच अंतर

(ज) गीधों की कम होती जनसंख्या

(झ) 'आर्सेनिक-बग' और उसकी खोज का महत्व

(ञ) एफ-22 'रैप्टर' वायुयान

(ट) 'संक्रेंदित' सौर ऊर्जा और 'प्रकाश-वोल्टीय' सौर ऊर्जा

(ठ) सी.सी.टी.वी. प्रौद्योगिकी में अनुरूप, संकर और आई.पी. प्रणालियाँ

(ड) केवलार के विभिन्न अनुप्रयोग

(ढ) संहत डिस्क (CD), अंकीय वैविध्यपूर्ण डिस्क (DVD) और नील-किरण डिस्क के बीच के अंतर
6. निम्नलिखित टिप्पणी कीजिए, जो प्रत्येक लगभग 50 शब्दों में हों :    5x5=25

(क) विश्व सीमाशुल्क संगठन (WCO) के प्रकार्य

(ख) कोट दि वार (आइवोरी कोस्ट) में अंतर्राष्ट्रीय मध्यक्षेप की सफलता

(ग) नशीली दवा कार्टलों को निकाल बाहर करने के लिए कोलंबिया द्वारा अपनाई गई रणनीतियाँ

(घ) संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने टूटी कुर्सी की मूर्तिकला
7. निम्नलिखित में से प्रत्ये हाल में ख़बरों में क्या हो रहा है ? (प्रत्येक उत्तर केवल एक या दो वाक्यों में हो)    2x10=20

(क) टियांगौंग-1

(ख) के-कंप्यूटर

(ग) ग्लीस 581g

(घ) माबेल रोबोट

(ड.) 'कार्यवाही शेडी रैट'

(च) 'सागा-220'

(छ) 'हरित के अरबों कार्य'

(ज) ला ऐक्विला भूकंप

(झ) ग्रान सासो पर औपेरा संसूचक

(ञ) शनि का टाइटन
8. निम्नलिखित हाल में किस कारण ख़बरों में रहे हैं ? (प्रत्येक उत्तर केवल एक या दो वाक्यों में हो)    2x5=10

(क) 'न्यूज़ इंटरनेशनल' समाचार-पत्र 3

(ख) मुस्तफ़ा अब्दुल-जलील

(ग) आबेल किरुई

(घ) नेटाली पोर्टमैंन

(ड.) नवाफ़ सलाम
9. (क) एक अच्छी सारणी के अपेक्षित गुणों की सूची तैयार कीजिए.

निम्नलिखित को उपयुक्त सारणीबद्ध रूप में प्रस्तुत कीजिए :    5

1980  में एक कारखाने के कुल 1750 कामगारों में से 1200 यूनियन के सदस्य थे. नियुक्त महिलाओं की संख्या 200 थी, जिसमें से 175 यूनियन की सदस्य नहीं थी.

1985 में यूनियन कामगारों की संख्या बढ़ कर 1580 हो गई, जिसमें से 1290 पुरुष थे. इसके विपरीत गैर-यूनियन कामगारों की संख्या घट कर 208 हो गई, जिसमें से 180 पुरुष थे. 1990 में 1800 कर्मचारी ऐसे थे जो यूनियन के साथ नहीं थे. 1990 में कुल कर्मचारियों में से 300 महिलाएँ थीं.

(ख) निम्नलिखित बंटन के लिए एक तोरण खीचिए. ग्राफ से माध्यिका पढ़िए. कितने छात्रों को 60 और 72 के बीच अंक मिले ?        5
अंकछात्रों की संख्या
50-556
55-6010
60-6522
65-7030
70-7516
75-8012
80-10015
(ग) निम्नलिखित आंकड़ों से लापता बारंबारता का परिकलन कीजिए :            4
दवा गोलियों की संख्याइलाज किए गए व्यक्तियों की संख्या
4-811
8-1213
12-1616
16-2014
20-24?
24-289
28-3217
32-366
36-404
 ज्वर का इलाज करने के लिए दवा गोलियों की औसत संख्या 19.9 थी.

(घ) एक कम्पनी में परीक्षित 400 नलियों का जीवन-काल निम्नलिखित के अनुसार बंटित है :
जीवन-काल (घंटे)नलियों की संख्या
300-39914
400-49946
500-59958
600-69976
700-79968
800-89962
900-99948
1000-109922
1100-11996
निर्धारण कीजिए :               4

(i) छठे वर्ग की सापेक्ष बारंबारता.

(ii) नलियों की प्रतिशतता जिनका जीवन-काल 600 घंटों से अधिक नहीं है.

(iii) नलियों की प्रतिशतता जिनका जीवन-काल 900 घंटों से अधिक या उसके बराबर है.

(iv) नलियों की प्रतिशतता जिनका जीवन-काल कम-से-कम 500 लेकिन 1000 घंटों से कम है.
10. (क) एक कार 25km, 25kph, की गति से, 25km, 50kph की गति से और 25km, 75kph की गति से चलती है. समस्त यात्रा के लिए कार की औसत गति ज्ञात कीजिए.                               4

(ख) 200 मदों का माध्य 50 था. बाद में पाया गया कि दो मदों को गलती से 192 और 88 के बजाय 82 और 8 पढ़ लिया गया था. सही माध्य ज्ञात कीजिए.

(ग) एक सुबह छात्रों से पूछा गया कि स्कूल तक पैदल चल कर आने में उनको कितना समय लगा था. एक संचयी बारंबारता बंटन बनाया गया. लगा समय (मिनट) संचयी बारंबारता बंटन बनाया गया.
लगा समय (मिनट)संचयी बारंबारता
<528
<1045
<1581
<20143
<25280
<30349
<35374
<40395
<45400
(i) संचयी बारंबारता वक्र बनाइए.

(ii) आकलन कीजिए कि कितने छात्रों को 18 मिनट से कम लगे.

(iii) 6% छात्रों को x मिनट या उससे अधिक लगे. x ज्ञात कीजिए.        6

(घ) एक निवेशक प्रति माह एक कम्पनी में Rs. 1200 मूल्य के शेयर खरीदता है. पहले 5 महीनों में, उसने Rs.10,12, Rs.15, Rs.20 और Rs.24 प्रति शेयर के
हिसाब से शेयर खरीदे. 5 महीनों के बाद उसने शेयरों के लिए कितन6सत कीमत अदा की ?        4

No comments:

Post a Comment