बाघ संरक्षण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए 4.09.2006 से राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया गया. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने पांच नए बाघ आरक्षित वन क्षेत्र बनाने के लिए सिद्धांत रूप से अनुमोदन कर दिया है और ये हैं - पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), रातापानी (मध्य प्रदेश), सुनाबेदा (ओडिशा), मुकुंदरा पहाड़ियां (दर्राह, जवाहर सागर और चंबल वन्य जीव विहारों सहित) (राजस्थान) और सत्यमंगलम (तमिलनाडु)।
No comments:
Post a Comment