Sunday, September 9, 2012

राष्ट्रीय स्तर पर हर चार वर्ष बाद आधुनिक तरीकों से बाघों की संख्या की गिनती की जाती है..

आंकड़ों के अनुसार 2006 में बाघों की अनुमानित संख्या 1411 थी, जिसकी निचली और ऊपरी सीमा क्रमशः 1165 और 1657 थी। 2010 की गणना के अनुसार यह संख्या बढ़कर 1706 हो गई, जिसकी निचली संख्या 1520 और ऊपरी संख्या 1909 थी।

No comments:

Post a Comment