हमारा सारा ज्ञान एवं सारी योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं--रबींद्रनाथ टैगोर
Sunday, September 9, 2012
राष्ट्रीय पोषक सप्ताह
1 से 7 सितम्बर राष्ट्रीय पोषक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. कुपोषण कम करने की दिशा में सबसे प्रभावी कदम बच्चे को जन्म के तुरंत बाद से 6 माह तक केवल मॉ का दूध और 6 माह के बाद मॉ के दूध के साथ ऊपरी आहार की शुरूआत किया जाना चाहिये.
No comments:
Post a Comment