एक अध्ययन के अनुसार सभी नवजात शिशुओं को जन्म के पहले दिन से मां का दूध देने से 6 प्रतिशत और जन्म के एक घंटे के अन्दर मां का दूध दिये जाने से नवजात शिशु म़ृत्यु दर में 22 प्रतिशत की कमी की सकती है। मां का दूध कई संक्रमणकारी बीमारियों जिसमें डायरिया और स्वास्थ्य संबंधी शामिल हैं, से बचाव में मदद के साथ कई स्थायी समस्याओं जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की बीमारियों और कई अन्य बीमारियों से बचाव में मदद प्रदान करता है.
सच के साथ आगे चलते रहें. अच्छी जानकारी वाली पोस्ट
ReplyDelete